अम्बिकापुर@शीतला वार्ड में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण,निगम ने हटवाया

Share

अम्बिकापुर, 17 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा शीतला वार्ड में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को निगम आयुक्त के निर्देश पर हटाया गया। शीतला वार्ड में राजकुमार सोनी नामक व्यक्ति द्वारा शासन की 152 प्रतिशत योजना का गलत लाभ लेते हुए अतिक्रमित भूमि के अतिरिक्त खुली भूमि का प्रकरण तैयार कराकर सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर आबंटन का प्रयास करते हुए खुली भूमि पर अस्थाई निर्माण किया गया था। निगम द्वारा उक्त भूमि पर छोटा उद्यान निर्माण किया जा रहा था जिसे भी राजकुमार सोनी द्वारा रोका गया। मामला निगम आयुक्त के सज्ञान में आने के बाद तत्काल अतिक्रमण हटाने हेतु निगम उडऩदस्ता दल को भेज कर अतिक्रमण हटाया गया। एवं निगम भवन शाखा को आदेशित किया गया कि भूमि आबंटन प्रकरण का पूर्ण जांच कर निगम एवं सार्वजनिक हित की भूमि पर आबंटन न किया जाए एवं 2017 के पूर्व का कब्जा प्रमाण होने पर ही कैवल अतिक्रमित रकबा दिया जाए। खुली भूमि निगम एवं शासन हित में आरक्षित रखा जाए।


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply