-उपेश सिन्हा-
कुसमी 16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कुसमी शिव चौक में बेलस्टार माईक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती पर युवक के द्वारा 10 अगस्त के दिन हथौड़े से हमला करने वाला आरोपी मनोज उर्फ इसहाक खाखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,गौरतलब है कि आरोपी युवती से प्रेम करता था लेकिन युवती आरोपी से शादी नही करना चाहती थी,लेकिन युवती युवक से शादी नही करना चाहती थी इसलिए युवक युवती से नाराज होकर चांदो से स्कूटी में हथौड़ा रखकर उसमें सवार होकर कुसमी शिवचौक युवती के ऑफिस पहुँच गया और ऑफिस की रेकी करी जब युवती अकेले आफिस में थी उसवक्त वह ऑफिस में दाखिल हुआ युवती पर वार कर घायल कर दिया जब उसे लगा कि युवती मृत हो गई तब वह मौके से फरार हो गया,वही कुछ देर बाद फाइनेंस कंपनी का एक अन्य कमर्चारी ऑफ़िस पहुँचा तो युवती जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी थी फिर उसने आसपास के लोगो को जानकारी दी और युवती को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने युवती का ईलाज कर उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया था ,घटना स्थल पहुँचकर घटना की विवेचना में जुट गई है थी एसपी मोहित गर्ग एएसपी सुशील नायक के निर्देश पर एसडीओ रितेश चौधरी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रमेश मरकाम के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिये टीम गठित की गई, और फिर पुलिस टीम के द्वारा टेक्निकल इनपुट कुशल सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी मनोज इर्फ़ इसहाक खाका को कड़िया थाना चलगली से गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ने आरोपी से स्कुटी हथौड़ा को भी जब्त कर लिया प्रकरण क्रमांक 62/2022 धारा 452,307 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।कार्यवाही में एसडीओपी रितेश चौधरी ,थाना प्रभारी रमेश मरकाम,सउनि प्रकाश तिर्की,प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा,रोशन लकड़ा,आरक्षक जमुना बड़ा अनिल एक्का सहित अन्य पुलिस स्टाफ शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …