जगदलपुर@बस्तर फाइटर्स भर्ती मे 9 ट्रासजेडरो का हुआ चयन

Share

जगदलपुर, 16 अगस्त 2022। बस्तर फाइटर्स भर्ती प्रक्रिया मे तृतिय लिग (ट्रासजेडरो) का कॉलम दिया गया था, पूरे बस्तर सभाग से पुलिस मे भर्ती होने के लिए ट्रासजेडरो ने भी जी तोड़ मेहनत की और अपनी लगन से पुलिस की बौद्धिक और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद बस्तर फाइटर्स के आये आखिरी नतीजे मे बस्तर से 09 ट्रासजेडरो दिव्या, दामिनी, सध्या, सानू, रानी हिमाशी, रिया, सीमा और बरखा का चयन हुआ है।
बस्तर फाइटर्स भर्ती मे चयनीत इन ट्रासजेडरो ने देश को यह सदेश दिया है कि उन्हे अपने हुनर दिखाने का मौका मिले तो वे महिला-पुरुष से कधा से कधा मिलाकर चल सकते है। इन्होने दिखाया है कि वह भी सम्मानजनक जीवन के हकदार हो सकते है। चयनीत हुए प्रतिभगियो का कहना है कि ट्रासजेडरो को समाज मे कलक माने जाने के कारण वे परिवार और समाज से काफी लबे समय से बहिष्कृत ही रहे है, वे पूरी तरह से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सास्कृतिक जीवन मे प्रतिभागी होने से वचित रहे है। बस्तर फाइटर्स मे भर्ती होने का सरकार ने मौका दिया और इस कठिन परीक्षा के लिए उन्होने बहुत मेहनत किया और इस अवसर ने उनकी जिदगी बदल दी है। बस्तर फाइटर्स मे ट्रासजेडरो केचयन को लेकर पूरे तृतिय लिग (ट्रासजेडर)समाज मे खुशी का माहौल है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply