बैकुण्ठपुर@आखिर क्यों क्षेत्रीय विधायक जिला मुख्यालय के कार्यक्रम से लगातार रहती हैं दूर?

Share

  • झमाझम बारिश के बीच उल्लास व गरिमामय मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,संसदीय सचिव पारस नाथ ने किया ध्वजारोहण।
  • मुख्यालय छोड़ क्षेत्रीय विधायक ने रायपुर पुलिस मैदान के मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण कार्यक्रम में की शिरकत।
  • मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने किया ध्वजारोहण,शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर किया सम्मानित।
  • अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 67 कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र।
  • राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एवं संसदीय सचिव होने के बावजूद भी तीनों विधायक ध्वजारोहण से क्यों रहे वंचित ?
  • राष्ट्रीय पर्व पर अपनो के बीच अपने मतदाताओं के बीच आखिर क्यों नजर नहीं आतीं विधायक।
  • क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एकबार फिर जिले के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखीं।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अवसर और झमाझम होती बारिश के बीच भी स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद श्री राजवाड़े ने तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे एवं शान्ति के प्रतीक श्वेत कपोत आकाश में छोड़े। इस दौरान संचालक, सीजीएमएससी एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी शामिल रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम सन्देश का वाचन मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने किया। संदेश वाचन करते हुए देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के पावन और गौरवशाली अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महान विभूतियों की शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि न्याय योजनाओं की पहल की गई थी उसे निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए भी शासन संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संदेश में कहा है कि आपसी विश्वास, समन्वय, सद्भाव, एकता और समझदारी की बदौलत हम भावी चुनौतियों का मुकाबला भी पूरी क्षमता से करेंगे। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ से फिर एक नया सफर शुरू होगा, जो न्याय की हमारी विरासत के साथ आगे बढ़ेगा और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का लक्ष्य पूरा करेगा।

जिलेभर में उत्साह से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव,लहराया तिरंगा
जिले भर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिलेभर के सभी शासकीय संस्थानों में तिरंगा फहराया गया,सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहा। जिलेभर में बारिश के बीच जर जगह शान से लहराया तिरंगा।

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
कार्यक्रम में श्री राजवाड़े ने शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद थे।
कोरिया जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़ड़े ने किया ध्वजारोहण
कोरिया जिला मुख्यालय के रामानुज स्कूल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अथिति भटगांव विधायक एवम संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। जिला मुख्यालय में सुबह से जारी बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आज मनेंद्रगढ़ विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आए वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति कार्यक्रम में बनी रही।

बैकुंठपुर विधायक, संसदीय सचिव जिला मुख्यालय के कार्यक्रम से रहीं नदारत
कोरिया जिला मुख्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम से क्षेत्रीय विधायक एवम छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव नदारत दिखीं, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब वह ऐसे अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहीं हैं ऐसा कईबार हो चुका है। वैसे वह राजधानी रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित दिखीं और उन्होंने मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत की अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में साझा की हैं। बैकुंठपुर विधायक के जिला मुख्यालय के कार्यक्रम से नदारत रहने को लेकर चर्चाएं भी होती रहीं और यह भी चर्चा सामने आई कि जब भी उन्हें मुख्य अतिथि नहीं बनाया जाता वह क्षेत्र से पलायन कर जाती हैं। वैसे नियमानुसार उन्हें अपने जिले अपने मुख्यालय के कार्यक्रम में मौजूद रहने की जरूरत थी यह भी चर्चा आम रही। लोगों का मानना है कि जब सरकार आपकी है और सरकार के ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को ध्वजारोहण का जिम्मा जब मिला हो तो उसका बहिष्कार करना गलत है। अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर जनप्रतिनिधि कुछ नहीं तो अपने क्षेत्र की जनता को इस अवसर पर बधाई ही दे सकते हैं और जो शायद सही परंपरा है ऐसा भी लोगों का कहना है। वैसे मनेंद्रगढ़ विधायक को कार्यक्रम में मौजूद देखा गया और उनकी उपस्थिति और बैकुंठपुर विधायक की अनुपस्थिति को लेकर चर्चा जारी रही।
कोरिया के तीनों विधायकों को नहीं मिला ध्वजारोहण का मौका
पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आपको बता दें कि स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ को पूरा देश हर्ष उल्लास के साथ घर-घर तिरंगा अभियान के तहत अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है वही आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरिया जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा बैकुंठपुर, संसदीय सचिव एवं विधायक अंबिका सिंह देव, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल, भरतपुर जनकपुर विधानसभा के विधायक, मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरों व जिले के ऐसे तीन धुरंधर विधायक जो कि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होने के साथ संसदीय सचिव होने के बावजूद भी इस अमृत महोत्सव और 75 वे स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर ध्वजारोहण का सौभाग्य छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने नहीं दिया, वही इस बात की चर्चा तीनों विधानसभा में तेजी के साथ चल रही है कि आखिर कोरिया जिले के तीनों विधानसभा के विधायकों को प्रदेश के किसी भी जिले में ध्वजारोहण करने का अवसर क्यों नहीं मिला? क्या छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल कोरिया जिले के तीनों विधायक एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एवं संसदीय सचिव होने के बावजूद भी इस 15 अगस्त के स्वर्णिम अवसर पर ध्वजारोहण का अवसर क्यों नहीं दिया गया? वही लोगों से बात करने पर आम जनता भी इसी पचोपेश में फंसी हुई है की कोरिया जिले के तीनों विधायकों को प्रदेश के किसी अन्य जिलों में ध्वजारोहण का अवसर प्रदेश के मुखिया ने आखिर क्यों नहीं दिया?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply