नई दिल्ली@अमूल दूध की कीमतों मे भारी इजाफा,आम आदमी की जेब पर पड़ेगा ऐसा असर

Share

नई दिल्ली, 16 अगस्त 2022। आम आदमी पर महगाई की मार थमती नजर नही आ रही है. देश मे बढ़ती महगाई ने लोगो की कमर तोड़कर रख दी है. अब देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने दूध की कीमतो मे इजाफा कर दिया है.
बुधवार यानी 17 अगस्त से अमूल के दूध दो रुपये महगे हो जाएगे. इसे पिछले महीने से दूध के प्रोडक्ट पर लागू जीएसटी का असर माना जा रहा है. गुजरात समेत पूरे भारत मे 17 अगस्त से अमूल के दूध महगे हो जाएगे.
गुजरात कोपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतो मे बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब 500 अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी. अमूल ताजा के 500 के पैकेट अब ग्राहको को 25 रुपये मे मिलेगे और 500 के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये मे मिलेगा.।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply