-उपेश सिन्हा-
कुसमी 16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. सामरी पाठ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भूताही मोड़ में पहली बार सीआरपीएफ 62 बटालियन के द्वारा 15 अगस्त पर तिरंगा झंडा फहराया गया ,गौरतलब है कि पुलिस सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी के प्रयासो से धीरे धीरे क्षेत्र में अमन शांति लाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है सबसे पहले सामरी पाठ फिर सबाग के बाद बन्दरचुवा और भुताही मोड़ में सुरक्षा कैम्प खोले गये है जहाँ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात होकर नक्सल समस्या से स्थानीय लोगो को निजात दिलाने के जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है, सबाग क्षेत्र में स्थापित सीआरपीएफ 62 बटालियन कैम्प के कमांडर हरविंदर ने बताया कि उनके एवं सहायक कमांडेंट सोहन लाल चौधरी के प्रयासो से सबाग पुंदाग मार्ग पर सड़क बिजली लगाने का कार्य शुरू हुआ है,भुताही मोड़ पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर 4 मार्च 2022 को सुरक्षा कैम्प की भी स्थापना की गई है और इसबार 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस पर कैम्प में पहली बार तिरंगा यहाँ पर फहराया गया,और अब घोर नक्सल प्रभावित इलाका कहे जाने वाला पुंदाग में भी तिरंगा फहराया गया है,बहरहाल कभी इस क्षेत्र को नक्सल गढ़ के रूप में देखा जाता था लेकिन पुलिस और सीआपीएफ 62 बटालियन के अधिकारी- कर्मचारियों के द्वारा स्थानीय लोगो तक केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को लाभ अच्छे से मिल सके इसके लिये जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है ।
