पटना@बिहार मे मत्रालयो और विभागो का हुआ बटवारा

Share


नीतीश ने अपने पास रखा गृह मत्रालय
पटना, 16 अगस्त 2022।
बिहार मे नीतीश कुमार मत्रिमडल के विस्तार के कुछ ही देर बाद मत्रालयो और विभागो का भी बटवारा कर दिया गया है. मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग और गृह मत्रालय अपने पास रखा है. वही उपमुख्यमत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मत्रालय और पथ निर्माण विभाग का दायित्व सौपा गया है.
बता दे कि, वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबधन सरकार मे मगलवार को ही मत्रिमडल का विस्तार किया गया. इसके तुरत बाद मत्रियो के बीच मत्रालयो और विभागो का भी बटवारा कर दिया गया.
नीतीश कुमार ने अपने जिम्मे सामान्य प्रशसन विभाग, गृह, मत्रिमडल सचिवालय, निगरानी सहित वैसे सभी विभाग जो किसी को आवटित नही किया गया रखा है. वही उपमुख्यमत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एव आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग का दायित्व सौपा गया है.
पिछली सरकार मे शिक्षा मत्री रहे विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और ससदीय कार्य मत्री बनाया गया है, जबकि विजेद्र प्रसाद यादव को उर्जा और योजना एव विकास, आलोक मेहता को राजस्व एव भूमि सुधार, तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन तथा आफाक आलम को पशु एव मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
जदयू के नेता अशोक चौधरी फिर से भवन निर्माण मत्री होगे और श्रवण कुमार को भी फिर से ग्रामीण विकास का दायित्व दिया गया है. सुरेद्र प्रसाद यादव सहकारिता मत्री बनाए गए है, जबकि रामानद यादव खान और भूतत्व मत्री की जिम्मेदारी निभाएगे. लेसी सिह खाद्य एव उपभोक्ता सरक्षण विभाग की जिम्मेदारी सभालेगी जबकि मदन सहनी समाज कल्याण, कुमार सर्वजीत पर्यटन विभाग, ललित कुमार यादव लोक स्वास्थ्य अभियत्रण विभाग, सतोष कुमार सुमन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, सजय कुमार झा जल ससाधन और सूचना एव जनसपर्क विभाग सभालेगे.
इसके अलावे शीला कुमारी को फिर से परिवहन विभाग का दायित्व सौपा गया है, जबकि समीर कुमार महासेठ को उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई है. प्रो. चद्रशेखर राज्य के नए शिक्षा मत्री होगे तथा सुमित कुमार सिह विज्ञान एव प्रावैधिकी, सुनील कुमार मद्य निषेध और अनिता देवी को पिछड़ा वर्ग एव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.
जितेद्र कुमार राय को कला सस्कृति एव युवा विभाग, जयत राज को लघु जल ससाधन, सुधाकर सिह को कृषि, जमा खान को अल्पसख्यक कल्याण, मुरारी प्रसाद गौतम को पचायती राज, और कार्तिक कुमार को विधि मत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. शमीम अहमद को गन्न उद्योग, शाहनवाज को आपदा प्रबधन, सुरेद्र राम को श्रम ससाधन तथा इसराईल मसूरी को सूचना प्रावैधिकी मत्री बनाया गया है.।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply