बैकुंठपुर@आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 युवा करेंगे रक्तदान

Share

बैकुंठपुर 14 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत देश अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे सुअवसर को यादगार बनाने के लिए जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में युवाओँ की एक टीम 75 यूनिट रक्तदान करने के लिए तैयार है। आजादी के हीरक जयन्ती समारोह को नए तरीके से मनाने के लिए बैकुण्ठपुर शहर के युवाओं की टीम याराना ग्रूप द्वारा जिला चिकित्सालय को 75 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वेच्छा से 75 युवाओं ने अपना नाम दर्ज करा लिया है।
याराना ग्रूप के सदस्यों ने बताया कि देश की आजादी में शामिल लाखों बलिदानियों को याद करते हुए इस पर्व पर हम जरूरत मन्द लोगों तक रक्त की उपलब्धता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में यह रक्तदान कार्यक्रम 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। याराना ग्रूप के सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर जो भी स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा रखता है कृपया अपना नाम, रक्त समूह व मोबाइल नम्बर दर्ज करवाकर इस रक्तदान शिविर में सहभागिता निभा सकते हैं। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान हेतु 15 अगस्त को जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में दोपहर 12 बजे अपनी उपस्थिति देकर भी आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। सभी रक्त दाताओं को रेडक्रास द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply