Breaking News

अम्बिकापुर@आजादी के जश्न में कलेक्टर-एसपी सहित बच्चे,युवा व बुजुर्गों ने उत्साह से लगाई दौड्र

Share

अम्बिकापुर,14 अगस्त 2022(घटती-घटना)। स्वन्त्रता दिवस के पूर्व रविवार 14 अगस्त को आयोजित सद्भावना दौड में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता सहित अधिकारी-कर्मचारी, बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने रिमझिम फुहारों के बीच उत्साह से दौड़ लगाई। सद्भावना दौड़ से एकता व देश प्रेम का संदेश दिया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सद्भावना दौड प्रातः 7ः30 बजे स्थानीय शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण से प्रारभ होकर महामाया चौकए संगम चौक, देवीगंज रोड, घड़ी चौक होते हुए गांधी स्टेडियम में संपन्न हुआ। गांधी स्टेडियम में अतिथियों के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त धावकों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि सद्भावना दौड के दौरान बारिश होने के बाद सभी ने दौड़ पूरी की जो यह दिखाता है कि दृढ़ इरादे से लक्ष्य पूरा करना हो तो बाधा भी मुश्किल पैदा नही करते। जीवन मे चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कभी रुकना नही है। उन्होंने कहा कि हमे आजादी बड़े संघर्षो और मुश्किलों से मिली है। देश की आजादी में अनेक महापुरूषो के त्याग, बलिदान व संघर्ष की गाथा जुड़ा है जो अविस्मरणीय है। आजादी के 75 वी वर्ष गांठ पर हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान में कार्यलय व घरों में तिरंगा ध्वज फहरा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि बारिश में भी बड़े उत्साह के साथ सभी ने सद्भावना दौड़ लगाया है। जीवन के राह में भी कई बाधाएं आती है जिसे चुनौती मानकर डटकर सामना करें। हम इस बार आजादी के 75वी वर्ष गांठ मना रहे है। हमारे महापुरुषों के त्याग और बलिदान का हमेशा स्मरण करते रहना है।
सद्भावना दौड में धावकों के लिए चार वर्ग तय किया गया था जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। स्कूली छात्राओं में प्रथम साक्षी भगत, द्वितीय मुनिया सिंह व तृतीय अनामिका पैकरा, छात्रों में प्रथम विक्की, द्वितीय योगेश व तृतीय रुपेंद्र कुमार पैंकरा, अधिकारी-कर्मचारी वर्ग में प्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्लाए द्वितीय सीएसपी श्री अखिलेश कौशक व तृतीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, आम नागरिको में प्रथम श्री गुलशन लकड़ा, द्वितीय श्री संतोष कुमार व तृतीय श्री हरिशंकर सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद श्री आलोक दुबे, अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साहायक संचालक श्री राम कुमार श्री देवेंद्र सिन्हा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी, स्कूली बच्चे व आम नागरिक उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply