मुबई@सिर्फ तिरगा फहराने से देशभक्त नही हो जाते…

Share


‘हर घर तिरगा’ मुहिम पर उद्धव ठाकरे का तज
मुबई, 14 अगस्त 2022।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा नीत केद्र सरकार के ‘हर घर तिरगा’ अभियान पर आज कहा, “सिर्फ तिरगा फहराने से आप देशभक्त नही हो जाते।” शिवसेना नेता ने कहा कि वह समझते है कि यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है, लेकिन हमे यह सोचने की जरूरत है कि 75 साल (स्वतत्रता के) बाद कितना लोकतत्र बचा है।अपने पिता बाला साहेब ठाकरे द्वारा 1960 मे शुरू किए कार्टून पत्रिका ‘मार्मिक’ के 62वे स्थापना दिवस पर वीडियो लिक के जरिए बोलते हुए उद्द ठाकरे ने कहा कि कार्टूनिस्टो को भारत के “गुलामी की ओर बढ़ने” के खिलाफ लोगो का मार्गदर्शन करना होगा। उन्होने एक वायरल कार्टून के बारे मे बोलते हुए कहा, “आजकल माई-बाप (राजशाही पढ़े) सरकार ने हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए कहा है, लेकिन किसी ने मुझे इसके बारे मे एक तस्वीर दिखाई।” “इसमे एक गरीब आदमी कहता है, ‘मेरे पास तिरगा है, लेकिन इसे लगाने के लिए घर नही है। तिरगा फहराने से कोई देशभक्त नही हो जाता।
उद्धव आगे कहते है, “आज भी चीनी अरुणाचल मे प्रवेश कर रहे है। अगर हम अपने घरो पर तिरगा लगाएगे तो वे वापस नही जाएगे। तिरगा हमारे दिल मे भी होना चाहिए।
सशस्त्र बलो के बजट मे कटौती- उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर सशस्त्र बलो के बजट मे कटौती करने का आरोप लगाया। “तिरगे को डीपी (सोशल मीडिया पर प्रदर्शित तस्वीर) के रूप मे रखना खुशी की बात है, लेकिन उन लोगो के बजट मे कटौती करने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है जो अपने घरो को छोड़कर देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़े है।
ठाकरे ने हाल ही मे भाजपा द्वारा समर्थित शिवसेना के बागियो द्वारा उनकी सरकार को कैसे बेदखल किया गया था, उस पर भी बात की। उन्होने कहा, “आपके पास सेना की भर्ती के लिए पैसा नही है, लेकिन आपके पास राज्य सरकार को गिराने के लिए पैसा है।”
क्षेत्रीय दलो को खत्म कर रही भाजपा
उन्होने भाजपा पर क्षेत्रीय दलो को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा, ‘जेपी नड्डा (भाजपा प्रमुख) राज्य की पार्टियो को खत्म करने की बात कर रहे है। लोगो को इस बारे मे सोचना चाहिए।’ उन्होने एकनाथ शिदे की महाराष्ट्र सरकार मे मत्रियो को विभाग देने मे देरी पर भी सवाल उठाया।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply