Breaking News

खरगोन@तिरगा लगाते समय बिजली के तार से टच हुआ लोहे का पाइप

Share

युवक की घटनास्थल पर ही मौत
खरगोन, 14 अगस्त 2022। मध्य-प्रदेश के खरगोन मे घर की छत पर तिरगा लगाते समय लोहे का पाइप बिजली के तार से टच हो गया. इससे तिरगा लगा रहे युवक को करट लग गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरगा अभियान को लेकर युवक घर की छत पर तिरगा लगा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस मामले की जाच कर रही है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरगा लगाने का अभियान जोर शोर से चल रहा है. इसी के तहत खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह मे नर्मदा रोड स्थित किराने की दुकान पर काम करने वाला युवक करट की चपेट मे आ गया. इससे उसके शरीर से धुआ निकलने लगा. युवक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि झडे मे लगा लोहे का पाइप बिजली के तारो की चपेट मे आ गया था. इससे युवक को करट लग गया।
बावड़ीखेड़ा निवासी मृतक मोहन बाबू पटेल नर्मदा रोड पर अशोक खडेलवाल की किराने की दुकान पर काम करता था. युवक दुकान के दूसरी मजिल की छत पर झडा लगाने के लिए ऊपर चढ़ा था. दुकान की छत के पास से गुजर रहे तारो से लोहे का पाइप टकरा गया. इससे युवक की करट लगने से मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही आसपास लोग मौके पर पहुचे. इसकी जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुची. पुलिस ने शव का पचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणो ने बताया कि मोहन 15 साल से अधिक समय से उनकी किराने की दुकान पर काम कर रहा था. उसके दो बच्चे है. दोनो ही इदौर मे रहकर पढ़ाई कर रहे है. फिलहाल बड़वाह पुलिस मामले की जाच मे जुटी हुई है.


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply