रायपुर@रायपुर मे अवैध शराब बेचते दो युवक गिरफ्तार, 72 पौवा शराब जपत

Share


रायपुर, 13 अगस्त 2022।
रायपुर एसएसपी प्रशात अग्रवाल के द्वारा नशा के कारोबार करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व अपराध और नगर पुलिसअधीक्षक उरला के मार्गदर्शन मे थाना खमतराई पुलिस द्वारा लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे दिनाक 13.08.2022 को कार्यवाही करते हुए, मुखबीर के सूचना पर ट्रासपोर्ट नगर रावाभाठा मे दबिश देकर आरोपी रवि कुमार साहू को पकड़कर अपने पास रखे खाखी रग के कार्टून का तलाशी लेने पर 40 पौवा अग्रेजी शराब गोल्डन गोवा किमती 4800 रु. मिलने पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 635 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी प्रकार ट्रासपोर्ट नगर पार्किग नबर 04 मे अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश देकर आरोपी सागर मनहरे को पकड़कर उसके पास रखे सफेद रग के थैला की तलाशी लेने पर 32 पौवा अग्रेजी शराब गोल्डन गोवा किमती 3840 रू. मिलने पर आरोपी के विरुद्ध अप. क. 636 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

  1. नाम गिरफ्तार आरोपी- रवि कुमार साहू पिता फज्जु राम साहू उम्र 37 वर्ष सा.दतेश्वरी चौक रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर।
  2. नाम गिरफ्तार आरोपी- सागर मनहरे पिता विश्वनाथ मनहरे उम्र 26 वर्ष सा. दन्तेश्वरी चौक रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर।

Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply