अम्बिकापुर@जमानत कराने के नाम पर आरक्षक द्वारा 1 लाख 17 हजार की ठगी

Share

अम्बिकापुर,13 अगस्त 2022(घटती-घटना)। यूपी का एक युवक अंबिकापुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। पीडि़त का भाई अंबिकापुर में एक मामले में जेल में बंद है। इसका जमानत कराने के नाम पर कथित रूप से एक आरक्षक द्वारा 1 लाख 17 हजार 500 रुपए की ठगी की गई है। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इमरान खान यूपी का रहने वाला है। इसका छोटा भाई गुफान खान का प्रकरण सिविल न्यायालय में चल रहा है। 3 अगस्त को इमरान अपने भाई व वकील से मिलने अंबिकापुर आया था। रात करीब 10 बजे प्रतिक्षा बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा में रूका था। वहीं पर एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुचा और अपने आप को पुलिस आरक्षक बताते हुए इमरान से बात चीत करने लगा। इस दौरान इमरान ने अपने छोटे भाई का माला उससे बताया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने इमरान से कहा कि मेरी पहचान बिलासपुर हाई कोर्ट के एक अच्छे वकील से है। मैं इसका जमानत करा दूंगाा। इमरान अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आ गया और पे फोन के माध्यम से 4 व 5 अगस्त को कुल 1 लाख 17 हजार 5 सौ रुपए उसके खाते में डाल दिया। रुपए देने के बावजूद भी भाई का जमानत नहीं कराया गया तो वह कथित रूप से आरक्षक से बात की। इस दौरान आरक्षक ने और रुपए की मांग की। रुपए मांगने पर आरक्षक द्वारा इमरान को गांजा तस्करी के मामले में फंसा देने की धमकी देने लगा। परेशान होकर इमरान ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply