अम्बिकापुर,13 अगस्त 2022(घटती-घटना)। भारतीय ध्वज राष्ट्र का प्रतीक है इसी गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव 11 से 17 अगस्त तक हर घर झंडा अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों से राष्ट्रध्वज अपने घर पर फहराने के लिए अपील की जा रही है। ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित हो और राष्ट्र ध्वज के सम्मान में भी वृद्धि हो। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा के मार्गदर्शन में एनसीसी के कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा शहर में तिरंगा रैली निकाली गई। 13 अगस्त 2022 को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के एनसीसी कैडेटों के एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर झंडा घर-घर झंडा के परिपालन में झंडा रैली विद्यालय प्रांगण से नगर के मुख्य मार्ग में महामाया चौक, संगम चौक एवं गुजरी चौक होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में उद्बोधन के साथ संपन्न हुआ। तिरंगा रैली के समय एनसीसी के कैडेटों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य मार्ग में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं घरों में तिरंगा का भी वितरण कर, राष्ट्र सेवा व देश भक्ति का प्रचार प्रसार किया गया। रैली में विद्यालय के प्राचार्य एचके जयसवाल, उप प्राचार्य केके राय, एनसीसी अधिकारी नवनीत त्रिपाठी, पीटीआई विकास सिंह, स्काउट प्रभारी महेंद्र सिंह, रमेश राय 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के स्टाफ एवं विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …