अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के एसएनसीयू में 5 बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव, प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अंबिकापुर पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मौत के कारणों को जानने की कोशिश की। सोमवार को शिव डहरिया ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू में 30 बेड का है यह व्यवस्था अच्छी है, लेकिन कुछ अव्यवस्था के कारण एसएनसीयू में 5 नवजात बच्चों की 1 दिन में मौत के मामले सामने आए थे जो काफी चिंताजनक है। ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हो व रात्रि कालीन में स्टाफ नर्स वह डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। एसएनसीयू में ओपीडी और आईपीडी की व्यवस्था एक ही स्थान पर है, इस कारण अव्यवस्था और सामने आती है। इसे दूर करने के लिए अस्पताल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पत्रवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। यहां प्रतिदिन लगभग एक हजार से ज्यादा ओपीडी मरीज पहुंचते हैं। इन मरीजों को बैठने व पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण समस्या सामने आती है। यहां पूरे संभाग से मरीज आते हैं। प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर मरीजों का काफी दबाव है। इसे कम करने के लिए आसपास के जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करनी होगी। चलित मोबाइल वैन से लोगों को इसका फायदा अवश्य मिला है। इस सुविधा को नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी पहुंचाए जाने की आवश्यकता है।
सीएमएचओ करेंगे प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा
पत्रवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है। सीएमएचओ वहां का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी अवश्य लेंगे। ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था और बेहतर की जा सके।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …