फतेहपुर/बादा@7 शव बरामद,अब तक 10 लोगो की मौत की पुष्टि

Share


बादा नौका दुर्घटना
फतेहपुर/बादा,13 अगस्त 2022।
फतेहपुर जिले मे दो दिन पहले नौका पलटने से जिन 17 लोगो के डूबने की आशका थी उनमे से सात के शव शनिवार को जिले मे यमुना नदी से निकाले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इन शवो के बरामद होने के साथ ही गुरुवार को बादा जिले के समगरा गाव मे हुई त्रासदी मे अब तक 10 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है। इनमे एक शव राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मरका ले गयी। पुलिस के अनुसार, फिलहाल शवो की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सजय तिवारी ने बताया कि ये शव घटनास्थल से करीब 15-20 किलोमीटर दूर बरामद हुए है। उन्होने बताया कि गुरुवार को बादा जिले के मरका थाना क्षेत्र के समगरा गाव के घाट से 30 से अधिक लोग नौका मे सवार होकर यमुना नदी पार कर फतेहपुर जिले के कौहन घाट जा रहे थे, तभी बीच जलधारा मे नौका डूब गई थी।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply