नई दिल्ली, 10 अगस्त 2022। नागरिक उड्डयन मत्रालय ने 2020 मे कोरोना के शुरुआती दिनो के दौरान लगाए गए हवाई टिकटो पर किराये की सीमा को वापस लेने का फैसला किया है। मत्रालय ने कहा कि किराए की सीमा 31 अगस्त, 2022 से हटा दी जाएगी।
बुधवार को केद्रीय नागरिक उड्डयन मत्री ज्योतिरादित्य सिधिया ने ट्वीट किया कि हवाई किराए की सीमा को हटाने का निर्णय दैनिक माग और एयर टर्बाइन ईधन की कीमतो के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के बाद लिया गया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अब स्थिरता आनी शुरू हो गई है और हम निश्चित है कि यह क्षेत्र निकट भविष्य मे घरेलू यातायात मे वृद्धि के लिए तैयार है।
इसके साथ ही मत्रालय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि अनुसूचित घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद हवाई यात्रा के लिए यात्री की माग 31अगस्त, 2022 से हवाई किराए के सबध मे समय-समय पर अधिसूचित किराया बैड को हटाने का निर्णय लिया गया है। मत्रालय ने इस आदेश की एक कॉपी भी ट्विटर पर अटैच की है।
हवाई किराए की सीमा 21 मई, 2020 को मत्रालय द्वारा तय की गई थी। तब दिल्ली-मुबई फ्लाइट टिकट की कीमत 3,500 रुपये से 10,000 रुपये के बीच थी। उड़ानो की अवधि को सात श्रेणियो मे विभाजित किया गया था 0-30 मिनट, 30-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट।
नागरिक उड्डयन मत्रालय के आदेश मे कहा गया है कि एयरलाइस / ऑपरेटरो को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के दिशा-निर्देशो का सख्ती से पालन किया जाए और उचित व्यवहार को सख्ती से लागू किया जाए। सभी कोरोना प्रोटोकॉल के साथ घरेलू विमानो के सचालन मे वृद्धि देखी जा रही है। मत्रालय ने कहा कि मगलवार को घरेलू उड़ानो मे 632,187 यात्रियो ने उड़ान भरी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …