सूरजपुर@शिव भजन सिंह मरावी ने समस्याओं को निराकरण का दिया आश्वासन

Share

सूरजपुर 10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन-संपर्क दौरा किया। जहां लाल की पहिया, घाट भंडारी, देवरी, पकड़ी, चंदवारा, धरहरा सभी ग्रामवासियों ने महिलाओं से मुलाकात कर की अपनी-अपनी समस्या बताई। उन्होंने बताया कि कई जगह का विस्तृत चर्चा राशन कार्ड नहीं बना है तथा पुल, पुलिया, स्टॉप डेम, सूखा राहत घोषित आदि। घाट पंडारी के ग्रामीणों ने तालाब निर्माण के लिए किए मांग की। क्योंकि पानी नहीं गिरने से हम सभी ग्रामीण बेरोजगार हो गए हैं, वहीं ग्रामीण रोजगार गारंटी में भी कोई काम नहीं है, आपके माध्यम से रोजगार गारंटी में एक तालाब तत्काल स्वीकृत मिल जाए तो यहां के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। श्री मरावी ने जिले के अधिकारी कर्मचारी से चर्चा कर तीन दिवस के भीतर रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। श्री मरावी ने महिलाओं से भी मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। पश्चात उन्होंने कहा कि आप सभी की जो भी समस्या है, उसको विभागीय मंत्री तक पहुंचाएंगे और निश्चित रूप से आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि अगर तालाब का प्रस्ताव गया है तो एक-दो दिन में स्वीकृत का आदेश हो जाएगा। सेवादल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड जिनका नहीं बन पाया है उनका राशन कार्ड को भी बनवाया जाएगा। रही बात सूखा राहत की, तो शासन छत्तीसगढ़ सरकार सभी पटवारी आरआई को आदेशित किया है उनके द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट जमा करेंगे, पश्चात ही सूखा राहत घोषित होगा। हमें आशा और विश्वास है कि आप जैसे नेता हमारे क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हैं और भेंट कर सभी की समस्या सुनते रहें, यही आशा है। ग्रामीण अपने नेता को अपने बीच पाकर खुश दिखाई दिए। ग्रामीणों ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सदैव हमारा सहयोग करने की कोशिश करते हैं, चाहे एक्सीडेंटल हो या बीमारी हो, आप हॉस्पिटल में भी हमेशा पहुंचते रहते हैं। श्री मरावी ने महिलाओं से भी मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। पश्चात उन्होंने कहा कि आप सभी की जो भी समस्या है, उसको विभागीय मंत्री तक पहुंचाएंगे और निश्चित रूप से आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply