बलौदा-बाजार@रेलवे क्रॉसिग पर मालगाड़ी के इजन से टकराई तेज रफ़्तार कार

Share


3 लोगो की दर्दनाक मौत-कई घायल
बलौदा-बाजार, 09 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ मे बलौदा बाजार जिले के सुहेला के पास ग्राम बुडगाहन मे आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहा बिना फाटक के रेलवे क्रॉसिग पर तेज रफ्तार कार मालगाड़ी के इजन से टकरा गई. हादसे मे तीन लोगो की मौत हो गई है. जबकि पाच लोग गभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार की देर रात हुआ, मालगाड़ी के इजन से कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार मे सवार 8 लोगो मे से तीन की मौत हो गई. वही 5 लोग गभीर रूप से घायल हो गए है. घायलो मे 2 बच्चो सहित 4 को रायपुर रेफर किया गया है, जिसमे से रायपुर मे इलाज के दौरान एक की मौत होने की खबर आ रही है. बताया जाता है कि शाम को 2 इजन माल डिबबो को सयत्र मे छोड़कर रात लगभग 9 बजे हथबद लौट रही थी, तभी बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिग को पार कर रही कार इजन से टकरा गई. इसके बाद ग्रामीणो ने सबबल से दरवाजा तोड़कर कार मे फसे लोगो को बाहर निकाला.


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply