Breaking News

नई दिल्ली@पीएम मोदी ने जडेजा की पत्नी को लिखा खत

Share


नई दिल्ली , 09 अगस्त 2022। भारतीय टीम के स्टार आलराउडर रवीद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा इन दिनो काफी सुर्खç¸यो मे है. उन्होने कुछ ऐसा काम किया है जिसके चलते पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी उनकी काफी तारीफ की है. पीएम ने रीवाबा को प्रशसा पत्र भी भेजा है, जिसकी एक तस्वीर भारतीय ऑलराउडर जडेजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद से ही हर जगह जडेजा की पत्नी के काम की चर्चा और अधिक होने लगी.
दरअसल, जडेजा की पत्नी ने अपनी बेटी के 5वे जन्मदिन पर 101 बच्चियो के लिए पोस्ट ऑफिस मे सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया है, जिसमे उन्होने प्राथमिकि राशि 11 हजार जमा कराई है. रवीद्र जडेजा ने पीएम मोदी के इस खत को ट्विटर पर शेयर किया है. दरअसल सुकन्या समृद्धि खाता केद्र सरकार की एक योजना है और इस कपल ने सभी 101 खातो मे 11- 11 हजार रुपये जमा किए है.
समाज मे जाएगा पॉजिटिव मैसेज
पीएम ने इस कपल के इसी काम की जमकर तारीफ की. पीएम ने लिखा कि समाज के लिए की गई आपकी इस कोशिश की सरकार सराहना करती है. उन्होने आगे लिखा कि पोस्ट ऑफिस मे 101 लड़कियो के लिए खाता खोलने के आपके इरादे के बारे मे जानकार काफी खुशी हुई.
बेटी निध्यना का 5वा जन्मदिन मनाने के लिए हर एक खाते मे शुरुआती रकम जमा करने की पहल काफी सराहनीय है. पीएम ने इस कपल को कहा कि वे समाज की भलाई के लिए अपना योगदान देना जारी रखे. इस तरह की कोशिश से समाज मे पॉजिटिव मैसेज जाएगा और सभी को प्रेरणा भी मिलेगी.
बता दे कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम मे रविन्द्र जडेजा का चयन किया गया है. वहीँ सभवतः टी-20 विश्वकप की टीम मे भी सर जडेजा का नाम जरुर शामिल होगा. उनके फैन्स तो बस यही उम्मीद कर रहे होगे.


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply