अम्बिकापुर@सूखाग्रस्त की सूची से उदयपुर और लखनपुर विकासखण्डों का नाम गायब,किसानों में स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत

Share

अम्बिकापुर,09 अगस्त 2022(घटती-घटना)। हाल ही में प्रशासन ने सरगुजा जिले में सूखाग्रस्त विकासखण्डों की जो सूचि जारी की है उसमें अम्बिकापुर विधानसभा के उदयपुर और लखनपुर विकासखण्डों का नाम गायब है। जबकि अल्पवर्षा के कारण इन क्षेत्रों में खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है। आजादी गौरव यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से रुबरु होकर ग्रामीणों ने प्रशासन के इस भेदभाव की शिकायत की। उनकी बातों को संज्ञान लेकर स्वास्थ्य मंत्री से प्रदेश के मुख्य सचिव एवं राहत कमिश्नर से इस विषय में हुई चर्चा की जानकारी उन्हें दी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह कहा कि क्षेत्र सूखाग्रस्त घोषित हो या न हो, लेकिन राहत कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि बारिश को लेकर राजस्व अमले के गलत आकलन के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। मुख्य सचिव की ओर से जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक गांव जाकर सूखा की स्थिति का आकलन किया जाये। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उदयपुर एवं लखनपुर विकासखंड में भी सूखा राहत कार्य प्रारंभ होंगें।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply