अम्बिकापुर@युवाओं को चंगुल में फंसाने बिचौलिए सक्रिय

Share

अम्बिकापुर 08 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं के लिए चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान में नौकरी लगाने के नाम पर बिचौलिए अब युवाओं से पैसे की मांग कर उन्हें अपने चंगुल में फंसाने की कोशिश कर रहे है। बिचौलिए द्वारा मोबाईल नंबर 8933808836 व 7596935676 पर युवाओं से संपर्क कर भर्ती कराने पैसे की मांग की जा रही है।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने युवाओं से अपील किया है कि वे किसी बिचौलिए की बातों में न आएं। भर्ती बिल्कुल पारदर्शी तरीके से व मेरिट पर होगी। भर्ती के सम्बन्ध में कोई भी पैसे लेकर चयन करा देने की बात करता है वह सरासर असत्य है। भर्ती के लिए किसी को पैसा न दें। जो भी पैसे लेकर भर्ती कराने की बात करता है वह बिचौलिया है अतः उसके झांसे में बिल्कुल न आएं। भर्ती केवल मेरिट के आधार पर होगी इसके अलावा और कुछ नहीं। इसलिए बिचौलियों के चक्कर मे पड़कर पैसा बर्बाद करने से बचें। उपरोक्त मोबाइल नंबर से कॉल आने पर सतर्क रहें
ज्ञातव्य है कि विशेष भर्ती अभियान के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा व पण्डो जनजाति के युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में भर्ती के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ नरेंद्र मोटवानी पर महिला ने कराई एफ आई आर,जमीन में जबरन कब्जा करने की कोशिश?

Share महिला को बिना जानकरी सीमांकन,महिला का फर्जी दस्तख्त करके सीमांकन कराया गया।इसके पहले भी …

Leave a Reply