Breaking News

अम्बिकापुर@उदयपुर-लखनपुर तहसील को 15 अगस्त तक सूखाग्रस्त घोषित करे सरकारःअनुराग सिंह देव

Share

अम्बिकापुर, 07 अगस्त 2022(घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह ने सूखे की स्थिति को देखते हुए उदयपुर व लखनपुर क्षेत्र का दौरा किया इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न ग्रामों की कृषि भूमि का भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ देवकटि करा खमरिया रिखी नमना सलका चकेरी जज्गा रजपुरी सिरकोटगा लटोरी जमगला सहित अनेक ग्रामों का निरीक्षण किया व देखा कि पूरी जमीन पानी के अभाव में परती पड़ी हुई है अभी तक किसान अपने थरहा को रोपा के लिए उखाड़ नहीं पाया है खेतों में दरार पड़नी शुरू हो गई है थरहा अधिक समय होने के कारण रोपा के योग्य नहीं रह चुका है दौरे के बाद भाजपा प्रवक्ता ने सूखा प्रभावित क्षेत्र उदयपुर के बारे में उदयपुर लखनपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल से सूखे की स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की ! उन्होंने कहा कि सुबे के मुखिया प्रदेश की चिंता छोड़ कर दिल्ली में गांधी परिवार के सामने हाजिर बजा रहे हैं वहीं पर स्थानीय विधायक प्रदेश के मंत्री टी एस सिंह देव गुजरात के चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट जुटाने घूम रहे हैं उन्हें छेत्र के किसानों व् आमजन की तनिक भी चिंता नहीं है भयानक दुर्भिक्ष की संभावना को देखते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 15 अगस्त तक इन दोनों विकास खंडों को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करती तो भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि सूखा आपदा राहत कोष में तत्काल इस क्षेत्र को रोजगार उपलब्ध कराया जाएइस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष संजय गुप्ता निश्ळल सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह शैलू सिंह बलदेव सिंह सिंह मनोज कंसारी अखंड विधायक बटेश्वर यादव प्रभु सिंह अनिल सिंह त्रिलोचन सिंह राम सिंह श्रवण दास राधेश्याम पांडे शुभम भदोरिया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply