कोरबा@शिकायत करने पर भी निगम द्वारा कब्जाधारियों के खिलाफ नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 06 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।बुधवारी बाजार में इन दिनों अवैध कब्जा करने वालों की बाढ़ सी लग गई है। निगमायुक्त के द्वारा अवैध कब्ज़ा ना करने की समझाइश देने के बावजूद सरकारी भूमि पर कब्जाधारियों द्वारा किये जा रहढ्ढ हैं कब्ज़ा ढ्ढ वही जोन प्रभारी एवं कर्मचारि भी मौन हैं ढ्ढ वैसे बता दे की आयुक्त ने सभी जोन प्रभारी एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिए थे की, सरकारी संपत्ति पर किसी प्रकार का अवैध कब्ज़ा न हो ढ्ढ लोगों का कहना है के, अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ शिकायत करने पर भी नगर निगम के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसके चलते शासकीय आबादी भूमि के रास्ते में कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं । मोहल्ले के आम रास्ता में कब्जा कर पक्की ईंट की दीवार खड़ी कर दी गयी है ढ्ढ आम रास्ता में दीवार खड़ी कर देने से मोहल्लेवासियों को आने-जाने में बाधा हो रही है ढ्ढ एक और नगर निगम के अधिकारी बुधवारी बाजार में लगने वाले डेली मार्केट को हटाने के लिए रोज कार्यवाही कर रहे हैं और एक और पक्के ईटों का अवैध कब्जा किया जा रहा है और नगर निगम के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे और ना पार्षद के द्वारा कोई कार्यवाही किया जा रहा है ढ्ढ इस. तरह के अवैध कब्जा को करवाने में किसी की मिलीभगत तो नहीं ढ्ढ लोगों द्वारा सोमवार को नगर निगम में आयुक्त के पास लिखित में इसकी शिकायत करने की चर्चा चल रही है, देखे इस पर क्या कार्यवाही किया जाता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply