बिना टेंडर जर्जर भवनों पर स्वच्छता के नाम पर लगाए गए हैं गुणवत्ता विहीन क्लेडिंग पैनल शासकीय धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग क्यों?
जब चिरमिरी ओडीएफ घोषित हो चुका तो उन दो दर्जन सुलभ सेंटरो का उपयोग कौन कर रहा?
-रवि सिंह-
बैकुंठपुर 06 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। नगर निगम चिरमिरी के सभी वार्डों को 2018 में ओडीएफ घोषित किया गया था, केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिन घरों में शौचालय नहीं थे उनमें शौचालय बना दिया गया है कई स्थानों पर तो दो दो तीन तीन शौचालय बनाए गए हैं पूरे चिरमिरी क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है सभी लोग अब अपने घरों में बने शौचालयों का उपयोग करते हैं, सभी घरों में शौचालय बना दिए गए हैं इस बात का सर्टिफिकेट निगम के अधिकारियों ने राज्य और केंद्र सरकार को भी भेजा है, जिस पर सरकार ने निगम चिरमिरी के अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई है, सभी घरों में आम नागरिकों के निस्तार के लिए शौचालय बना दिए गए हैं इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बाद अभी सबसे बड़ा सवाल आज यह उत्पन्न हो रहा है कि पूरे चिरमिरी इलाके में ऐसे वे कौन लोग है और वे लोग कहा से आ रहे हैं जो पूरे चिरमिरी इलाके में बने कंडम टूटे-फूटे बदबूदार लगभग 20 सुलभ शौचालयों का उपयोग प्रतिदिन कर रहे हैं?
लगभग 3 दशक पूर्व निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालयों को पुनः जीवित बता सरकारी धनराशि के लूटने का गजब जुगाड़
निगम और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लगभग 3 दशक पूर्व निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालयों को पुनः जीवित बता कर सरकारी धनराशि के लूटने के लिए बड़ा जुगाड बना लिया है जिनमे वार्ड वासियों के निस्तार सुविधा आदि के नाम पर बड़ी राशि गबन की जा रही है, जबकि लगभग 20 नग गंदे दुर्गंध से भरी बजबजाती नालियों वाले सुलभ शौचालयों में वार्ड के नागरिक जाते भी नहीं हैं आप जनता के घरों में अपने निजी शौचालय मौजूद हैं,पूरे चिरमिरी क्षेत्र में बाहर के व्यक्तियों का आवागमन लगभग ना के बराबर है,बस स्टैंड सहित क्षेत्र के अन्य कई बने सुलभ शौचालय के तालो को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ताले कई वर्षों से खुले भी नहीं है, पिछले 10 वर्षों की तुलना में यदि हम आज कि बात करे तो पता यह चलेगा कि श्रमिक बाहुल्य चिरमिरी की आबादी लगभग आधी हो चुकी है, काफी संख्या में एसईसीएल श्रमिकों के रिटायरमेंट के बाद वे और उन पर आश्रित लोग यहां से अपने मूल स्थानों की तरफ जा चुके हैं, कोरिया गेलहापानी,डोमन हिल गोदरी पारा छोटी बाजार बरतूंगा हल्दीबाड़ी पोंडी मैं कई हजार घर खाली पड़े हैं अब वीरान दिख रहे हैं चिरमिरी छोड़कर जा चुके लोगो के नाम के फर्जी आंकड़े बनाकर उनके निस्तार आदि के नाम पर निगम चिरमिरी बड़ा भ्रष्टाचार कर रहा है।
शासकीय धन राशि के दुरुपयोग व फर्जीवाड़ा करने का उदाहरण है पुरानी जर्जर और कंडम सुलभ शौचालय
ज्ञात हो कि चिरमिरी नगर निगम में शासकीय धन राशि के दुरुपयोग व फर्जीवाड़ा करने के अनेकों उदाहरण देखने को मिलेंगे, पुरानी जर्जर और कंडम हो चुके सुलभ शौचालय मेंटनेश अभियान चलाकर कोई दीवार और छतों को सीमेंट कंक्रीट और पेच रिपेयरिंग ना कर पुरानी और जर्जर दिवारों को ढकने के लिए ऊपर से वाल क्लेडिंग पैनल लगा दिया है बताया जाता है कि उस दौरान लगभग सभी सुलभ शौचालय में वाल क्लेडिंग पैनल के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक राशि बिना टेंडर के निकाले गए थे तात्कालिक कार्यपालन अभियंता शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगे थे उसी आरोपों के कारण श्री शर्मा यहां से अपना स्थानांतरण कराकर अन्यत्र चले गए स्थानांतरण के बाद साहब के जाते ही फाइल भी दब गई और आज तक या भ्रष्टाचार भू गर्भ में छुपा है यह इंजीनियर अपने चहेते ठेकेदार को काम देकर निर्धारित दर से 3 गुना बिल बनाकर शासकीय राशि का भारी दुरुपयोग कर बड़ा भ्रष्टाचार किया गया था,आईटीआई के तहत इस पूरे काले कारनामे की जानकारी स्थानीय लोगों ने निगम से चाही है लेकिन कागजों का खेल खेलने में माहिर अधिकारियों ने आज तक इस पूरे मामले की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत नहीं दी है हर बार कुछ गोलमोल जवाब देकर प्रकरण को दबाने का प्रयास निगम के द्वारा किया जा रहा है। दूसरे शब्दों में यदि यह कहा जाए कि या स्वच्छता अभियान निगम के अधिकारियों के लिए दूध देने की गाय के समान हो गया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं भ्रष्ट अधिकारियों का पेट अब भी नहीं भरा था उन्होंने अब दूसरी तरकीब निकाल कर उन्हीं सुलभ शौचालयो के देखरेख मेंटनेस रखरखाव में नगर निगम चिरमिरी के अधिकारी और ठेकेदार प्रत्येक महीना तीन लाख तीन हजार लगभग की धन राशि का बंदरबांट लगातार कर रहे हैं,जिस नगर निगम में कार्यरत श्रमिकों को दो-तीन महीने से उनके माह वारी प्राश्रमिक देने के लिए पैसे ना हो और मजदूर अपने मासिक भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हो वहां पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा भारी लगातार भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …