बिलासपुर@लूटपाट करने वाली महिला गिरफ्तार

Share

दोस्त के साथ मिलकर दे रहे थे वारदात को अजाम
बिलासपुर, 06 अगस्त 2022। ट्रक और ट्रेलर ड्राइवरो को फसाकर लूटपाट करने वाली महिला को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार किया है। महिला सुनसान जगह पर हाथ दिखाकर ड्राइवरो को रोकती थी। चालक जैसे ही रुकते, महिला के साथी आकर मारपीट करते और लूट कर भाग जाते। पुलिस ने इस गिरोह के एक आरोपी को दो दिन पहले गिरफ्तार था। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, झारखड के गढ़वा जिले के डडई निवासी नासीर असारी (23) ड्राइवर है। मगलवार देर शाम करीब 7 बजे वह ट्रेलर मे कोयला लोड कर लोखडी जा रहा था। रास्ते मे ट्रेलर का ब्रेकडाउन हो गया। रात करीब 9 बजे वह रतनपुर क्षेत्र के बगदेवा टोल प्लाजा के पास पहुचा था। तभी एक महिला ने हाथ दिखाकर उसे रोका और रतनपुर बाइपास तक जाने के लिए लिफ्ट मागी। इस पर ड्राइवर ने उसे बैठा लिया।
कुछ दूर जाने के बाद महिला ने ड्राइवर से रास्ते मे दोस्त को भी बिठाने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर ने उसे भी बिठा लिया। करीब 8-10 किलोमीटर दूर वहा से निकले होगे कि बाइक सवार युवक आया और ट्रेलर के सामने खड़ा कर उसे रुकवा दिया। ट्रेलर के रुकते ही अदर बैठी महिला और उसके साथी व बाइक सवार युवक ने ट्रेलर ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी। उससे पाच हजार रुपए, लाइसेस और अन्य दस्तावेज लूट लिए। ड्राइवर नासिर असारी ने पुलिस को बताया कि महिला और उसके साथी ट्रेलर को लूटकर भागने की फिराक मे थे। मारपीट और लूटपाट करने के बाद उसे धमका कर ट्रेलर लूटकर जा रहे थे। तभी उसने दूसरे ड्राइवरो की मदद से उनका पीछा किया, लेकिन महिला और बाइक सवार भाग निकले। हालाकि इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ मे पता चला कि वह कोरबा के कुसमुडा क्षेत्र के इमलीछापर निवासी जवाहर एक्का है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply