रायपुर,@महगाई पर केद्र सरकार के खिलाफ काग्रेस का हल्ला बोल

Share

,राजभवन के सामने गैस सिलेडर लेकर किया प्रदर्शन
रायपुर, 05 अगस्त 2022।
महगाई और बेराजगारी के खिलाफ काग्रेस ने अपने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की कड़ी मे रायपुर के अबेडकर चौक मे धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमत्री भूपेश बघेल, प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित काग्रेस के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने राजभवन तक पैदल मार्च किया.
अबेडकर चौक मे आयोजित धरना-प्रदर्शन को सबोधित करते हुए मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश भर मे महगाई से आम लोगो का हाल बेहाल है. महगाई को रोक पाने मे केद्र सरकार नाकाम रही. जनता महगाई के विरोध मे सड़क पर है. महगाई को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम तत्काल घटाए. महगाई बढ़ रही है तो गरीब वर्ग सर्वाधिक प्रभावित है. जनता के जेब से पैसे निकलकर मोदी सरकार के पास जा रहा है.
उन्होने कहा कि देश मे बेरोजगारी बढ़ी, अग्निवीर के नाम युवाओ को छला जा रहा है. देश मे भूतपूर्व सैनिक विवाह करेगे, क्योकि 4 साल बाद अग्निवीर रिटायर्ड हो जाएगे. देश मे सरकारी सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है.एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बेचे जा रहे है. छत्तीसगढ़ मे हम किसानो, आदिवासियो को मजबूत कर रहे है. छत्तीसगढ़ मे किसानो, आदिवासियो, भूमिहीनो को हम पैसा दे रहे है. उन्होने कहा कि काग्रेस आम जनता के हक लिए लड़ रही है. मोदी सरकार सोनिया गाधी, राहुल गाधी से लड़ रही है. देश की जनता को तय करना है राहुल गाधी के साथ चलना है या मोदी शाह के साथ.
इसके पहले प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सबोधित करते हुए कहा कि महगाई को कम करने के लिए खाने-पीने के समान से जीएसटी कम करे. पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए. उन्होने कहा कि काग्रेस पार्टी लड़ेगी, डरेगी नही. मोदी सरकार तानाशाह है. हम डरने वाले नही, लड़ने वाले है. इसके साथ ही उन्होने सवाल किया 52 साल तक आरएसएस मुख्यालय मे झडा क्यो नही फहराया गया था।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply