बालाघाट@विद्युत विभाग के रिटायर्ड सहायक यत्री की सपति देखकर भौचक्क रह गए अधिकारी

Share

,एक दर्जन प्लाट और आधा दर्जन मकान के साथ करोड़ो की सपति उजागर
बालाघाट, 05 अगस्त 2022। शहर के भटेरा मे एक निजी स्कूल के पीछे निवासरत विद्युत विभाग के रिटायर्ड सहायक यत्री के यहा अलसुबह पड़े ईओडबलू जबलपुर टीम के छापे मे करोड़ो की सपति मिली है। टीम द्वारा की गई प्रारभिक कार्यवाही मे आलीशान 6 मकान, लगभग एक दर्जन प्लाट सहित वाहन, मिले है। ईओडबल्यू की जाच जारी है, जाच के बाद ही पूरी सपति का खुलासा हो पाएगा।
भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले मे हर माह कही न कही कार्रवाई हो रही है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के डीएसपी मनजीत सिह ने बताया कि प्रजापति पत्नी के नाम से सतपुड़ा लीजिग एन्ड फायनेस नामक कम्पनी का सचालन किया जा रहा था। इसकी भी जाच की जा रही है। आखिरकार सरकारी सेवा मे रहते हुए इस कम्पनी सचालन की जानकारी विभाग को दी गई थी या नही। इसमे पहले इनकी पत्नी डायरेक्टर थी अब ये खुद है। अभी जाच जारी है। जाच पूरी होने के बाद ही बाकी सपति का खुलासा हो पाएगा।
आर्थिक अपराध अन्वेषण बयूरो के पुलिस अधीक्षक देवेद्र सिह राजपूत ने बताया कि दयाशकर प्रजापति के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। उनपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया जिसकी जाच की गई। जाच मे पाया गया कि इनके वैधानिक स्रोत है उसकी तुलना मे लगभग 280 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की गई है। आरोप प्रमाणित पाए जाने पर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है साथ ही इनके और निवेशको के बारे मे पता लगाया जा रहा है। इसमे न्यायालय से भी सर्च वारट लिया गया और कार्यवाही जारी है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply