सूरजपुर@भूकम्प के झटकों से हिली धरती,जिले में मचा हड़कंप

Share


स्कूल के दीवार में दरार,कोई और नुकसान नही पर दहशत में रहे लोग
-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 04 अगस्त 2022(घटती-घटना)।
गुरुवार को भूकम्प के झटकों से समूचे जिले में हड़कम्प मच गया।इस भूकम्प के झटकों से किसी तरह का कोई नुकसान तो नही हुआ है पर लोग दहशत में जरूर है।दहशत का आलम यह रहा कि कुछ लोग शाम को चार बजे भी झटके महसूस होने की बात कर रहे थे।गुरुवार को करीब 11 से 12 बजे के बीच अचानक गड़गड़ाहट की आवाज के साथ धरती में कम्पन महसूस की गई।पहले तो लोग समझ नही पा रहे थे कि ये क्या हो रहा पर जैसे ही पंखा, रखे बर्तनो में आवाज ,अलमीरा आदि के हिलने से लोग भूकम्प की आशंका पर तत्काल घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे से पुष्टि करने लगे। बताया गया कि भूकम्प का रिएक्टर इस्केल पर तीव्रता 3 मापा गया है और धरती में करीब 10 किमी अंदर रहने की बात कही गई है।इसके आलावे इसका केंद्र बिंदु सूरजपुर के आसपास रहने का दावा किया गया है।इस भूकम्प को समूचे जिले में महसूस किया गया।भूकम्प के झटके से गंगोटी के स्कूल में दरार पड़ने की खबरें सामने आई है इसके अतिरिक्त कही से कोई और नुकसान की खबर नही है।अलबत्ता यह जरूर है कि भूकम्प के झटके और गड़गड़ाहट की आवाज से लोगो मे दहशत की स्थिति बन गई थी।कुछ लोग शाम चार बजे भी हल्का झटका महसूस करने की बात कर रहे पर इसकी पुष्टि न होने से इस दहशत ही माना जा रहा है। लोग बताते है कि शिवप्रसादनगर बस्ती जहां एयरटेल का टावर लगा है वहां के लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि यह टॉवर गिर जाएगा। वहीं बड़सरा में ऐसा महसूस हुआ कि कोई तेज वाइब्रो रोलर चला जा रहा है और धरती कांप रही है. ऐसा ही पूरे भैयाथान क्षेत्र में महसूस किया गया. जिसको लेकर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
स्कूलों में छुट्टी
भैयाथान ब्लॉक के गंगौटी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन की दीवारें दरक गईं। दीवार में दरार पड़ने व भूकम्प के दूसरे झटके की आशंका पर तत्काल जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया। कलेक्टर इफ्फत आरा ने जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय को निर्देशित किया उन्होंने तत्काल छुट्टी के आदेश सोशल मीडिया पर भेज दिया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply