बिलासपुर@हाईकोर्ट मे दो नए जजो ने ली शपथ

Share

वर्तमान मे 14 जज ही कार्यरत,8 पद अभी भी खाली
बिलासपुर, 03 अगस्त 2022। हाईकोर्ट मे नवनियुक्त जजो ने शपथ ली। एडिशनल जज के तौर पर जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय और जस्टिस राधा किशन अग्रवाल को चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी ने शपथ दिलवाई। कोर्ट हॉल नबर-1 मे सोमवार की सुबह 10.15 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनो जजो ने डिवीजन बेच मे सुनवाई भी शुरू की।
बता दे कि हाईकोर्ट की कॉलेजियम मे बार कोटे से पिछले 22 सालो से प्रैक्टिस कर रहे सीनियर एडवोकेट राकेश मोहन पाण्डेय और बेच कोटे से उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और बिलासपुर मे जिला एव सत्र न्यायाधीश रहे राधाकिशन अग्रवाल के नामो की अनुशसा सुप्रीम कोर्ट से की थी। सुप्रीम कोर्ट ने दोनो नामो को मजूरी देते हुए केद्र सरकार को भेजा था। 29 अगस्त को केद्र सरकार ने नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। समारोह के दौरान हाईकोर्ट के सभी जज, महाधिवक्ता सतीशचद्र वर्मा, रजिस्ट्रार जनरल, सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और नवनियुक्त जजो के परिजन मौजूद थे।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply