सूरजपुर 01 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में एक युवती की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई है। झाड़ फूंक के चक्कर में युवती के उपचार में विलंब होने की वजह से उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। शासन-प्रशासन द्वारा आमजन को जागरूक करने काफी कोशिश किए जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के मन से अंधविश्वास दूर होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। जागरूकता अभियान केवल कागजों में ही पूर्णरूप से सफल होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रविंद्रनगर निवासी प्रतिमा पिता श्यामल कीर्तनया रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे घर में ही थी। तभी अचानक कोबरा सांप ने युवती के हाथ में काट लिया। जहरीले सांप के कांटने के बाद परिजन द्वारा तत्काल उपचार कराए जाने की बजाए कुछ घण्टे तक झाड़फूंक कराते रहे। इसके बाद युवती का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने उपरांत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजबनगर ले गए, जहां उचित उपचार की सुविधा न मिलने पर परिजन तत्काल युवती को अंबिकापुर अस्पताल ले गए, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …