रायपुर@महगाई,बेरोजगारी,अग्निपथ योजना,आवश्यक वस्तुओ पर जीएसटी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन 5 अगस्त को राजधानी रायपुर मे राजभवन घेराव किया जायेगा

Share


रायपुर, 01 अगस्त 2022। देश मे बढ़ती महगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, आवश्यक वस्तुओ पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध मे 5 अगस्त को राजधानी रायपुर के अबेडकर चौक मे प्रात: 11 बजे विशाल धरना प्रदर्शन के पश्चात राजभवन घेराव किया जायेगा। कार्यक्रम मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल, प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेगे। ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के काग्रेस पार्टी के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने बलॉक तथा जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन कर सामूहिक गिरफ्तारी देगे। राजभवन घेराव मे सभी विधायक, पूर्व सासद एव वरिष्ठ नेता भाग लेगे और सामूहिक गिरफ्तारी देगे। लोकसभा और राज्यसभा के सासद गण ससद से राष्ट्रपति भवन तक चलो राष्ट्रपति भवन मार्च करके महगाई एव बेरोजगारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराएगे। दिल्ली मे काग्रेस पार्टी प्रधानमत्री आवास घेराव करेगी, जिसमे सीडबल्यूसी के सदस्य गण एव वरिष्ठ नेता गण शामिल होगे।
प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि देश मे महगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दाले, कुकिग ऑयल जैसी जरूरी चीजो की बढ़ी कीमतो ने आम लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। प्री-पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओ पर अतार्कित ढग से जीएसटी लगाने के कारण महगाई और बढ़ी है। साथ ही देश मे बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है। गावो मे, शहरो मे, सगठित क्षेत्र मे, असगठित क्षेत्र मे हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। देश ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रो, औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रो मे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी देख रहा है। इसके अलावा, विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी मे तैयार की गई अग्निपथ योजना, जिसमे कई जोखिम है, न केवल सशस्त्र बलो की लबे समय से चली आ रही परपराओ और लोकाचार को नष्ट कर दिया है, बल्कि लाखो बेरोजगार युवाओ की आकाक्षाओ को भी नष्ट कर दिया है। काग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक केद्र सरकार की जनविरोधी नीतियो एव रिकार्ड तोड़ महगाई एव बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलद कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply