रामानुजगंज@श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों ने खास सयोंग में की पूजा अर्चना

Share

रामानुजगंज 01अगस्त2022 (घटती घटना)। सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। इसके अलावा इस माह के सोमवार शिव जी की पूजा और जलाभिषेक के लिए उत्तम माने जाते हैं। इस साल सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिसमे दो सोमवार बीत चुके हैं। पहला सोमवार 18 जुलाई व दूसरा सोमवार 25 जुलाई को था। हिंदू पंचांग के अनुसार,तीसरे सोमवार पर खास संयोग के दिन ही विनायक चतुर्थी के अलावा और कई योग में शिव भक्तों ने कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं प्राचीन राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शिवलिंग पर गंगाजल,दूध और पंचामृत से जलाभिषेक करते हुए भगवान शिव को प्रिय सामग्रियों का चढ़ावा चढ़ाते हुए उन्हें कई प्रकार के उत्तम मिष्ठान के भोग लगाते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की आरती की गई भक्तों ने आरती पश्चात ॐ नमः शिवाय एवं हर हर महादेव के जम के नारे लगाए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply