अम्बिकापुर@कर्मचारियों के 5 दिनों के वेतन कटौती के आदेश की कॉपी को जलाकर किया विरोध

Share


अम्बिकापुर,01 अगस्त 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 दिनों का हड़ताल किया गया था। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी शासकीय कर्मचारियों के पांच दिनों के वेतन रोक दिया गया है।आपको बता दे बीते 25 जुलाई से 29 जुलाई तक छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता 32 प्रतिशत और घर भाड़ा भत्ता बढ़ाने को लेकर आंदोलन किया था।. जिससे की सभी स्कूलों सहित शासकीय दफ्तरों के कामकाज ठप पड़ गया था।. वहीं राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी हड़ताली कर्मचारियों ने 5 दिनों का वेतन में कटौती करने का आदेश जारी किया गया। जिसके बाद कर्मचारी संघ ने सोमवार को अंबिकापुर के घड़ी चौक में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के 5 दिनों के वेतन कटौती के आदेश की कॉपी को जलाकर विरोध जताया है और कहा है कि अगर हमारी मांगे नही सुनी गई तो आने वाले 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसके लिए कर्मचारी संघ ने जनता से माफी भी मांगी है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply