अम्बिकापुर@बच्चों में पोषण स्तर सुधारने वजन त्यौहार आज से

Share


अम्बिकापुर 31 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। 6 वर्ष से कम आयु के बच्चां में पोषण स्तर के आकलन हेतु 1 अगस्त से 13 अगस्त तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों का वजन करेंगे। वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर स्तर पर किया जा रहा है। 4-5 आंगनबाड़ी केन्द्र को मिलाकर एक कलस्टर तैयार किया गया है। प्रत्येक कलस्टर हेतु पृथक-पृथक तिथि निर्धारित किया गया है जिससे निरीक्षणकर्ता एवं सेक्टर पर्यवेक्षक की उपस्थित सुनिश्चित होगी। इस हेतु कलेक्टर द्वारा विभाग प्रमुख, अनुगागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों को निरीक्षण हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। वजन त्यौहार में यदि कोई बच्चा वजन लेने हेतु छुट जाता है तो उक्त अवधि में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का वजन लिया जायेगा जिसका निरीक्षण सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply