भिलाई@भिलाई इस्पात सयत्र मे यूनियन मान्यता चुनाव आज,रात तक आएगा रिजल्ट

Share


भिलाई, 30 जुलाई 2022। स्टील अथॉरिटी ऑफ इडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी इकाई भिलाई इस्पात सयत्र के मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए वोटिग जारी है। सुबह से ही पोलिग बूथो मे मतदाताओ की भीड़ है। चुनाव मे 13 हजार 422 कर्मचारी वोट देकर अपना प्रतिनिधि यूनियन चुनेगे। शाम 4 बजे तक मतदान होगा और देर रात तक रिजल्ट भी आ जाएगा। चुनाव मे 5 यूनियनो के बीच काटे की टक्कर है। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किए गए है। एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े कारखाना भिलाई इस्पात सयत्र मे आईडी एक्ट के तहत यूनियन से सबधित यह चौथा चुनाव है। जीतने वाले यूनियन का कार्यकाल दो साल का रहेगा।
निर्वाचन अधिकारी और डिप्टी सीएलसी आरके पुरोहित ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव और मतगणना के लिए केद्रीय श्रम विभाग के भुवनेश्वर कार्यालय से 62, रायपुर और बिलासपुर कार्यालय से 20 कर्मियो की टीम लगी है। कर्मचारियो को दिक्कत न हो इसलिए मतदाता सूची को बीएसपी के होम पेज पर ऑनलाइन उपलध करा दिया गया है। पर्सनल नबर डालते ही कर्मचारी को उसके बूथ का क्रमाक मिल जाएगा। सभी केद्रो मे सुरक्षा के पुख्ता इतजाम है। केद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो की तैनाती मतदान केद्रो मे की गई है।
जीतने वाली यूनियन का रहेगा सयत्र मे दबदबा
भिलाई इस्पात सयत्र मे मतदान के लिए 19 केद्र बनाए गए है। प्लाट के अदर 16 एव सयत्र के बाहर टाउनशिप मे भिलाई विद्यालय, एचआरडी कैटीन एव सेक्टर-9 अस्पताल परिसर को मतदान केद्र बनाया गया है। प्रत्येक बूथ मे 4-4 अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है। बीएसपी मे 10 मान्यता प्राप्त यूनियन है, जिसमे 9 यूनियने चुनाव लड़ रही है। बता दे कि इस चुनाव मे सर्वाधिक मत पाने वाले यूनियन को ही बीएसपी प्रबधन के साथ समझौता करने का अधिकार मिलेगा। यही यूनियन कर्मचारियो की हक की बात भिलाई इस्पात सयत्र प्रबधन तक पहुचाएगा और चर्चा करेगा। भिलाई इस्पात सयत्र 11 बार प्रतिष्ठित प्रधानमत्री ट्राफी विजेता कारखाना है।
चुनावी मैदान मे इन यूनियनो के बीच घमासान
मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव मे भिलाई इस्पात मजदूर सघ (बीएमएस), भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस), भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक), बीएसपी वर्कर्स यूनियन, सेटर ऑफ स्टील वर्कर्स यूनियन (एक्टू), हिदूस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू), लोईमू, स्टील इम्पलाइज यूनियन (इटक), स्टील वर्कर्स यूनियन शामिल है। बता दे कि आइडी एक्ट (औद्योगिक विवाद अधिनियम 2014) के तहत भिलाई इस्पात सयत्र मे 3 चुनाव हो चुके है। इसमे पहले के 2 चुनाव मे सीटू मान्यता मे रही। वही तीसरे चुनाव मे इटक ने बाजी मारी थी। चौथे चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जा रहे है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply