,सीसीटीवी फुटेज की हो रही जाच
बगाल , 30 जुलाई 2022। पश्चिम बगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की आरोपी अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक बार फिर ईडी ने छापा मारा है. इस बार कोलकाता के डायमड सिटी स्थित उनके आवास पर छापा मारा गया है. इसी के साथ जाच एजेसी सीसीटीवी फुटेज भी खगाल रही है और अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर प्रणब भट्टाचार्य से पूछताछ की है. अर्पिता मुखर्जी ईडी की हिरासत मे है. जाच एजेसी उनसे पूछताछ कर रही है. बगाल के बर्खास्त कैबिनेट मत्री पार्थ चटर्जी भी मामले मे आरोपी है और वह भी ईडी की हिरासत मे पूछताछ का सामना कर रहे है.
इससे पहले ईडी अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैक खातो से लेनदेन पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, जिनमे जाच एजेसी को कम से कम दो करोड़ रुपये मिले है. एजेसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होने कहा कि मुखर्जी की कई “फर्जी कपनियो” के बैक खाते भी ईडी की जाच के दायरे मे है. अधिकारी ने बताया, “मुखर्जी के तीन बैक खातो को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन खातो मे कुल करीब दो करोड़ रुपये मिले है. हमे सदेह है कि इन खातो का इस्तेमाल कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जाच की जा रही है।
ईडी के अधिकारी यह भी कहा
अधिकारी ने खातो से प्राप्त रकम की जानकारी न देते हुए कहा कि फर्जी कपनियो के बैक खातो को फ्रीज करने का फैसला करना अभी बाकी है. उन्होने बताया, हमने सबधित अधिकारियो से इन बैक खातो का योरा मागा है. खातो की जाच करने के बाद हम आगे की कार्रवाई के बारे मे कोई भी फैसला करेगे. ईडी ने बताया कि मुखर्जी से यह जानने के लिए पूछताछ जारी रहेगी कि क्या उनके पास और बैक खाते है. सूत्रो के अनुसार, चटर्जी के बैक खातो की भी जाच की जा रही है. सूत्रो ने ये भी बताया कि मुखर्जी और चटर्जी दोनो से सुबह से पूछताछ चल रही है. पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी ने भारी मात्रा मे आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 50 करोड़ रुपये नकद जत किए थे. दोनो तीन अगस्त तक केद्रीय एजेसी की हिरासत मे रहेगे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …