सूरजपुर@समितियों में किसानों को नहीं मिल रहा खाद,बाजार से महंगे दामों पर लेने को मजबूर

Share


जिला प्रशासन कर रहा आंकड़े बाजी,धरातल में किसानों की संख्या के अनुसार नहीं उपलब्ध हो पा रहा खाद

-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर,30 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। इस वर्ष किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है एक ओर जहां बारिश न के बराबर होने से किसान परेशान है तो दूसरी ओर महँगे दामों में खाद व बीज मिलने से उनकी कमर टूटने जैसी हो रही है।प्रदेश के सीएम किसान पुत्र कहे जाने वाले भूपेश बघेल ने किसानों की दिक्क्क्त को देखते हुए निजी खाद विक्रताओं द्वारा काला बाजारी को लेकर छापा मार कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व कृषि विभाग को दिया है। जिसके बाद भी बाजार में महंगे दामो में बगैर पोश मशीन के ही खाद की बिक्री खुले आम औने पौने दामों में किया जा रहा है और किसान खरीदने मज़बुर है। बीते दिनों प्रदेश के सीएम ने रायपुर में बैठक कर अफसरों को खाद की काला बाजारी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में कुछ जगहों पर कार्यवाही करते हुए खाद की बोरियां जप्त की थी। वहीं प्रशासन ने 22 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी कर आंकड़ों की बाजीगरी दिखाते हुए बताया कि सुरजपुर के 8 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधीनस्थ 47 सहकारी समितियों में कुल यूरिया खाद 5416.47,डीएपी 2577.05,एनपीके 90.55, पोटास 14.95 सुपर फास्फेट 1443.950 मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है।जबकि धरातल में देखेंगे कि किसान तड़के शुबह से ही अपने व्यवस्था के तहत लंबी दूरी तयकर समितियों में पहुँच कर लाइन लगा कर अपने नम्बर का इंतजार का रहे है। किसानो को सुबह से शाम तक का समय होने के बाद भी खाद की उपलब्धता नही हो पा रही है। कई समित्तियो के प्रबंधक ने बताया कि डीएमओ ऑफिस से खाद की मात्रा कम भेजी गई है ऊपर से किसानों की संख्या बहुत है ऐसे में किसानों को खाद की आपूर्ति नही कराई जा सकती है। हम सभी किसानों को खाद देने की कोशिस कर रहे है प्रति किसानों को 1-1 बोरी खाद दिया जा रहा है। जो किसानों के लिए उठ के मुंह मे जीरा के समान है। हालांकि इस वर्ष एक माह पीछे रोपाई हो रही हैं। ऐसे में खाद ऊपर से कम आ रहा है और सभी किसानों की पूर्ति करना एक बड़ी चुनौती से कम नही है। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि रासायनिक खाद की उपलब्धता डिमांड के अनुरूप नही हो पा रही है। कुछ कम्पनी के राखड़ खाद समितियों में नही ले रहे है किसान लेने से मना कर रहे है। बाकी खाद की व्यवस्था की जा रही है।
इस सम्बंध में सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह का कहना है कि हम राजस्व विभाग के जरिये छापामार कार्यवाही करेंगे जहां भी महंगेदामो में बेच रहे है उन पर कार्यवाही होगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply