सूरजपुर@छात्र-छात्राओं को बाल अपराध व साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरुक

Share

सूरजपुर, 30 जुलाई 2022(घटती-घटना)। विश्रामपुर के स्नेह मिलन भवन में मां महामाया फाउंडेशन के बैनर तले स्कूली छात्रों के मानसिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। वहीं आयोजित कार्यक्रम में शासकीय और निजी स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि डीएसपी नंदनी ठाकुर ने छात्रों को करियर गाइडेंस और अपने गोल को हासिल करने के टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने ने शिक्षा के महत्व को अपनाने और जीवन में काबिल इंसान बनने की छात्रों को नसीहत दी। महिला सेल की प्रभारी अनिता प्रभा मिंज ने छात्रों को बाल अपराध से जुड़े विषयों में जानकारी दीं साथ ही उन्होंने ने बच्चों को अभिव्यक्त एप के जरिए महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून की धाराएं, और अपने अधिकार के बारे में बताया। यातायात पुलिस शशि कांत मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों की बारिकी और नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना एवं दंड के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम विश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी, साइबर सेल प्रभारी और फाउंडेशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply