दीक्षात समारोह मे होगे शामिल
रायपुर, 29 जुलाई 2022। आगामी 31 जुलाई को हिदायतुल्ला नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ का दीक्षात समारोह होने जा रहा है। एचएनएलयू के दीक्षात समारोह मे सुप्रीमकोर्ट मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण मुख्य अतिथि होगे, जिनके द्वारा दीक्षात भाषण दिया जायेगा। एचएनएलयू के दीक्षात समारोह मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल भी शामिल होगे।
समारोह के सबध मे जानकारी देते हुए एचएनएलयू कुलपति प्रो वीसी विवेकानदन ने बताया कि दीक्षात समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के 23 छात्रो को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा, इसमे कुलाधिपति का स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक और छाीसगढ़ राज्य बार काउसिल स्वर्ण पदक शामिल है।
इसके अलावा बीएलएलबी (2015-20 बैच) के 160 छात्रो, बीएलएलबी (2016-21 बैच) के 147 छात्रो और एलएलएम (2019-21 बैच) के 110 छात्र-छात्राओ को डिग्री प्रदान की जाएगी। वही 4 शोधार्थियो को पीएचडी की डिग्री भी प्रदान की जाएगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …