अम्बिकापुर@कमिश्नर ने रोजगारमूलक कार्य हेतु अभियान चलाने के दिए निर्देश

Share

अम्बिकापुर,29 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिलों में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए रोजगारमूलक कार्य जैसे जल संरक्षण, वन संरक्षण व भूमि संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपरोक्त कार्य अभियान के अंतर्गत कार्यान्वित करने कहा है।
कमिश्नर ने संवेदनशीलता के साथ गंभीर होकर रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ करने की समझाइश दी है साथ ही उन्होंने पुटुस या अन्य झाçड़यों की रोकथाम करने के लिए उसे जड़ मूल से सफाई करके उसके स्थान पर नए पौध लगाने के निर्देश दिए हैं। नेपियर घास का रोपण करने के साथ बांस रोपण व फलदार पौधे लगाने की सलाह दी है। वनौषधि खेती के रूप में लेमन घास औषधीय पौधे का रोपण करने कहा है। वन क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों की सहमति पर पुटुस घास की सफाई के साथ नए पौध रोपण कराने कहा है।
कमिश्नर ने अल्प वर्षा को ध्यान में रखते हुए बिना कोई विलंब जल्द से जल्द अभियान संचालित कर जल संरक्षण हेतु कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। पहले निर्मित ऐसे तालाबों या डबरी जहां पानी आने के रास्ते बंद हो गए हैं उसके कैचमेंट एरिया में कच्ची नाली या नहर का निर्माण कार्य को लेने कहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply