अम्बिकापुर,29 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। अनिश्चितकालीन आंदोलन के पांचवे दिन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संभागीय संचालक हरेंद्र सिंह व सुनील सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इसके पहले शिक्षकों ने फलदार वृक्ष बाटें। संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र को भी फलदार वृक्ष दिया और महगाईं भत्ता व गृह भाड़ा भाड़ा भत्ता बढ़ाये जाने की मांग की। डीए व एचआरए बढ़ाये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार का रवैय्या कर्मचारियो के महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर ठीक नही है, लगातार उपेक्षा की जा रही है, 2016 से 7 वां वेतनमान लागू किया गया है, कर्मचारियो को इस आधार पर गृह भाड़ा भत्ता नही दिया जा रहा है, 2006 में लागू 6 वां वेतनमान के अनुसार एचआरए दिया जा रहा है, महंगाई से देश व प्रदेश में हाहाकार मचा है, कर्मचारी कराह रहा है, महंगाई के बोझ में है, परन्तु महंगाई भत्ता ढाई वर्षो से स्थिर है, अभी भी केंद्र व अन्य राज्य से 12 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता मिल रहा है। हमारी मांग है कि माननीय मुख्यमंत्री जी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जल्द ही सकारात्मक निर्णय लें।
शालेय शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष सुनील सिंह ने भी मांग करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के मांग को तत्काल पूरा करे। इस बढ़ती महगाईं ने सभी को परेशान कर रखा है। महगाईं भत्ता बढाना बहुत जरूरी है।
सरगुजा जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के सम्बंध में यथासमय विचार करने कहा है जिससे कर्मचारियो में गहरा आक्रोश है। आज 4.50 लाख शिक्षक व कर्मचारी, अधिकारी अपने लंबित महंगाई भत्ता के लिए हड़ताल पर है परन्तु कर्मचारियो की सुध न लेकर सरकार विधायको के वेतन – भत्ते बढ़ा दी है, इससे कर्मचारियो में भारी आक्रोश है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदर्शन में संबोधित करते हुए सूरजपुर जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह कहा है कि प्रदेश में स्कूल व कार्यालय सभी बन्द है, कर्मचारियो का हड़ताल पूर्णतः सफल है, कामकाज ठप्प है परन्तु सरकार ने संवाद तक नही किया है। भविष्य में ऐसा आंदोलन ष्ठ्र व ॥क्र्र के लिए दुबारा खड़ा नही होगा, कर्मचारी अपनी मांग के लिए संघर्ष ही कर सकता है, जिसे कर्मचारी कर रहे है, कर्मचारियो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है, वे चाहते है उन्हें लंबित सम्पूर्ण महंगाई भत्ता मिले, अब कर्मचारियो को अपने आंदोलन को उग्र करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को बलरामपुर जिला अध्यक्ष पवन सिंह व जशपुर जिला अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव , विजेंद्र यादव कोरिया जिला अध्यक्ष, हरिकांत अग्निहोत्री ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और सभी ने एक सुर में कहा कि फेडरेशन वाले 25 से 29 जुलाई तक समयबद्ध हड़ताल कर रहे हैं। फेडरेशन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषित कर कर्मचारी संघर्ष को और उग्र करने अपील किया है।
ज्ञापन के कार्यक्रम के उपरांत संघ प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे से मुलाकात कर उ.मा.वि.परसा के शिक्षकों पर कार्यवाही को लेकर चिंता जाहिर की उन्होनें कहा कि संस्था प्रमुख के नियंत्रण एवं संचालन में अक्षमता का खामियाजा अन्य शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षकों के कर्तव्य निर्वहन में कहीं चूक नहीं है केवल संस्थागत तालमेल का अभाव है अतः उनपर कार्यवाही पर पुनर्विचार कर सुसंगत बनाने का आग्रह किया गया। इस दौरान रंजय सिंह , हृषिकेश उपाध्याय , भरत सिंह , मनोज वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, पवन सिंह , भूपेश सिंह, मुकेश मुदिल्यार, सुशील मिश्रा, रोहिताश शर्मा, सतीश सिन्हा,बीरेंद्र बहादुर सिंह,महेश शिवहरे, चेतनारायण कश्यप, लीलाधर बंजारा, उपेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह , चन्द्रदेव चक्रधारी, धनुराम यादव,लखन राजवाड़े, रणबीर सिंह, अमित सोनी,नरेंद्र मिश्रा, वेदानंद करण सिंह जोगी, रमेश यागिक, प्रशांत चतुर्वेदी, अनिल तिग्गा, अरविंद राठौर, अशोक कुर्रे, मिथलेश पाठक, कंचनलता श्रीवास्तव, अनिता तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …