सूरजपुर@महिला कर्मचारियों ने भरी हुंकार

Share

सूरजपुर, 28 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले महंगाई भत्ता व गृह भत्ता की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल होकर अपनी मांगों को बुलंद किया।आज धरना स्थल पर ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति हरियाली का प्रतीक हरेली पर्व के अवसर पर कृषि यंत्रों की पूजा व राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार का गायन कर मनाया गया।आज चौथे दिन महिला कर्मचारियों के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। लंबित महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांगों पर सरकार द्वारा अभी तक कोई पहल न करने से सभी आक्रोशित हैं।जिला मुख्यालय के धरना स्थल रंगमंच मैदान में समस्त कर्मचारियों व जिला स्तर के अधिकारियों की सहभागिता रही।स्कूलों से लेकर सरकारी दफ्तरों तक में ताले लगे हुए हैं।कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि शासन कर्मचारियों के मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।जिले भर के आक्रोशित कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा आज जिले में जंगी महारैली का आयोजन किया जाएगा,जिसमें समस्त विकासखण्डों के साथी जिले में उपस्थित होकर जंगी महारैली में शामिल होंगे। गुरुवार को चौथे दिन धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से सम्बद्ध जिले के राजपत्रित संघ सहित समस्त कर्मचारी संघो के सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply