पीडि़तों को मुआवजा देना सरकार की जिम्मेदारी
रायपुर,16 अक्टूबर 2021 (ए)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पत्थलगाँव में तेज़ रफ़्तार वाहन से दुर्गा विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को कुचलने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है।
साय ने प्रदेश की नाकारा होती जा रही पुलिसिंग, क¸ानून-व्यवस्था, नशाखोरी व मादक पदार्थों के गोरखधंधे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे मामले में पुलिस और प्रदेश सरकार के कथन भी संदेह के दायरे में हैं। साय ने इस घटना की न्यायिक जाँच की मांग की।
उत्तरप्रदेश में जाकर लाशों पर राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की सुध नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि पत्थलगाँव की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रवैए पर भी निशाना साधा और कहा कि उत्तरप्रदेश में जाकर लाशों पर राजनीति और संवेदनशीलता की सियासी नौटंकी करते मुख्यमंत्री बघेल को अब यह भी सुध तक नहीं है कि पत्थलगाँव का ताज़ा घटनास्थल छत्तीसगढ़ में ही है और यहाँ मृतकों के परिजनों व घायलों को मुआवजा देना उसकी जç¸म्मेदारी है।
साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मामले को नज़रंदाज़ कर ‘स्वामीभक्ति’ के एजेंडे के तहत वे अपनी सियासत चमकाने और कुर्सी बचाने की ज़द्दोज़हद में रातों-रात दिल्ली चले गए।
मामले में लीपापोती करके सत्य को
छिपा रही है सरकार
साय ने कहा कि इस घटना ने मुख्यमंत्री बघेल के राजनीतिक चरित्र को पूरी तरह से बेनक¸ाब कर दिया है। इसी तरह प्रदेश सरकार और उसकी पुलिस द्वारा घटना को लेकर दिए गए बयान भरोसेमंद कम और स्कि्रप्टेड ज़्यादा प्रतीत हो रहे हैं जो तथ्यों के नज़रिए से परस्पर विरोधाभासी लग रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश सरकार अपनी पूर्वनियोजित कहानी के आधार पर मामले में लीपापोती करके सत्य को छिपा रही है।
दर्जनों घायलों को कोई पूछने वाला नहीं, मदद भी नहीं मिली
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की पहली घटना होने पर बजाय कारवाई करने के सभी कांग्रेसी गाल बजा रहे हैं। दर्जनों लोग घायल हुए हैं, इन्हें शासन की तरफ़ से कोई पूछने वाला नहीं है न ही उनके लिए किसी तरह की सहायता राशि घोषित की गई है।
साय ने कहा कि कांग्रेस के छुटभैए लोग अपनी सरकार का बचाव करने बदज़ुबानी की हद तक जा रहे हैं, दोषियों को सजा दिलाने, पीडç¸तों को राहत दिलाने की कोशिश के बजाय उन लोगों का भाजपा पर हमलावर होना घोर आपत्तिजनक है।
बंद को स्वतः स्फूर्त समर्थन, जनता ईंट से ईंट बजाने को तैयार
साय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जशपुर की जनता काफ़ी आक्रोशित है। आज के बंद को स्वतः स्फूर्त समर्थन देकर जता दिया है कि ऐसी संवेदनहीन बयानों के लिए कांग्रेसियों की ईंट से ईंट बजाने को तैयार है।