सूरजपुर@सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं हादसों की जानकारी आई-रेड में अपलोड करने वर्कशॉप का हुआ आयोजन

Share

सूरजपुर, 28 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का आई-रेड (इन्टीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस) ऑनलाईन मोबाईल अथवा कम्प्यूटर में इंट्री शत-प्रतिशत कराने को लेकर जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में वर्कशॉप का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा हादसों का डेटाबेस में जानकारी अपलोड करने के उद्धेश्य से आई-रेड बनाया गया है। सड़क दुर्घटना किन-किन कारणों से हुई इसका सही कारण का पता लगाकर दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सार्थक प्रयास करने तथा आई-रेड में जानकारी शत-प्रतिशत अपलोड करने के निर्देश दिए।
आई-रेड के ड्रिस्टिक रोलआउट मैनेजर जयप्रकाश मेश्राम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आई-रेड साफ्टवेयर पर ऑनलाइन फीडिंग का प्रशिक्षण दिया और दुर्घटनाओं की सही जानकारी को ऑनलाइन में एंट्री करने, सड़क दुर्घटना के हर एक पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा रोड सेफ्टी संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply