अम्बिकापुर@सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों को मिले विशेष राहत

Share

अम्बिकापुर,28 जुलाई 2022(घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर प्रदेश में सूखे की स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि सरगुजा संभाग में औसत वर्षा से 52 प्रतिशत कम है। जुलाई माह में सरगुजा संभाग में अब तक 434.4 एमएम औसत वर्षा हो जाती थी, जबकि इस वर्ष जून से अब तक मात्र 208.5 एमएम औसत वर्षा दर्ज किया गया है। कमोबेस पूरे छत्तीसगढ़ की यही स्थिति है। पूरे प्रदेश में सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है। धान की खेती संकट में है। छुटपुट रोपाई को छोड़ दें तो 95 प्रतिशत खेतों में रोपाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हुआ है। किसानों के चेहरों पर चिंता स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि टास्क फोर्स टीम का गठन कर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सूखे की स्थिति का जायजा ले कर यथासंभव किसानों को विशेष सहायता और राहत पहुंचाने की योजना बनाएं। वहीं वैकल्पिक खेती के लिए नि:शुल्क बीज वितरण, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, बुवाई व कटाई यंत्र का सुनिश्चित लाभ किसानों तक तत्काल पहुंचे तथा सिंचाई की वैकल्पिक सुविधा सोलर पम्प, नदी नालों व अन्य जलाशयों, जल स्रोतों, लम्बित सिंचाई परियोजनाओं से सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने की ठोस पहल की जानी चाहिए ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply