अम्बिकापुर,28 जुलाई 2022(घटती-घटना)।. सरगुजा पुलिस द्वारा पथ सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान की शुरुवात की गई। इसका प्रमुख उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जन हानि को कम करना एवं यातायात व्यस्था का सुचारू संचालन करना है। अभियान के तहत गुरुवार को एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की बैठक आयोजित कर सरगुजा पुलिस के अभियान पथ सुरक्षा – जीवन रक्षा के सम्बन्ध में प्राइवेट हॉस्पिटल की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई एवं सड़क दुर्घटना के मामलों में डायल 112 ईआरवी वाहन द्वारा घायलों को आपातकालीन स्तिथि में प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने पर नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराय जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर आम सहमति बनी। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा महिला उत्पीडऩ सम्बन्धी मामलों में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों को पीडि़ता को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं संचालकों को हॉस्पिटल परिसर में सीसीटीवी लगवाने एवं यातायात व्यस्था के सुचारू संचालन हेतु गार्ड रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह एवं सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …