दतेवाड़ा@नक्सलियो ने जवानो को फसाने लगाया नकली एबुश

Share

पेड़ काटकर सड़क मार्ग भी किया बाधित
दतेवाड़ा, २7 जुलाई 2022।
जिले को नारायणपुर से जोड़ने वाली सड़क मे माओवादियो ने जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाए है। पेड़ को काट कर मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। साथ ही सड़क किनारे जगलो मे माओवादियो ने जवानो को गुमराह करने के लिए नकली एबुश लगाकर कायराना चाल चली है। लकड़ी की बदूक पकड़ा पुतला माओवादियो ने बनाकर पेड़ के सहारे खड़ा किया है। यह पुतला देखने मे ऐसा लग रहा है मानो कोई व्यक्ति बदूक लेकर किसी को निशाना लगा रहा हो।
दरअसल, बस्तर मे माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चारू मजूमदार शहीदी दिवस के साथ शहीदी सप्ताह मनाएगे। माओवादियो ने पहले ही बस्तर के अलग-अलग जिलो मे बैनर पोस्टर चस्पा कर साथ ही प्रेस नोट जारी कर जोर-शोर से इस सप्ताह को मनाने का ऐलान कर दिया है। वही, आज 27 जुलाई को माओवादियो ने बारसूर-पल्ली मार्ग को अपना निशाना बनाया और घोटिया गाव के पास 8 से 10 जगहो पर बीच सड़क मे बैनर बाध दिए। साथ ही सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और लकड़ी रखकर मार्ग बाधित कर दिया।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply