पन्ना@लकड़ी लेने जगल गई महिला की चमकी किस्मत,रास्ते मे मिला 4.39 कैरेट का हीरा

Share


पन्ना, २7 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश के पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने रातो-रात एक महिला को अमीर बना दिया। दरअसल, आदिवासी महिला लकड़ी लेने जगल गई थी। इस दौरान कच्चे रास्ते मे उसे बेशकीमती 4 कैरेट 39 सेट का हीरा मिल गया। जिसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है। महिला ने हीरा को हीरा कार्यालय मे जमा करवा दिया है।
पन्ना नगर के वार्ड न 27 पुरषोतामपुर की निवासी गेदा बाई आदिवासी महिला आज सुबह जेल के पीछे जगल लकड़ी लेने के लिए गई थी। तभी उसे रास्ते मे एक चमकीला पत्थर दिखाई दिया। जिसे उसने उठा लिया और घर आकर अपने पति को दिखाया, लेकिन पति-पत्नी दोनो उस चमकीले पत्थर की पहचान नही कर पाए और सीधे हीरा कार्यालय पहुचे।जहा हीरा पारखी अनुपम सिह को महिला ने चमकीला पत्थर दिखाया, तो पता चला यह मामूली पत्थर नही है।बल्कि बेशकीमती हीरा है। जिसका वजन 4 कैरेट 39 सेट है और उसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।
हीरे को कार्यालय मे जमा करवा दिया गया है। जिसे आगामी हीरा नीलामी मे रखा जाएगा। वही हीरा पाने वाली महिला ने बताया कि घर की हालत बहुत कमजोर थी। लकड़ी बेचकर और मजदूरी कर घर का खर्च चलता था। चार बेटेऔर दो बेटिया शादी के लिए है। इसलिए अब हीरा से मिलने वाली रकम से वो बेटियो की शादी करेगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply