सूरजपुर@स्वामी आत्मानंद विद्यालय सूरजपुर में हुआ छात्रों का नेत्र परीक्षण

Share

सूरजपुर 27 जुलाई 2022 (घटती घटना)। आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. सिंह के निर्देशन में एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय नवापारा सूरजपुर में 470 स्कूली बच्चों का स्वास्थ परीक्षण चिरायु टीम के डॉक्टर सी, पी, मिश्रा, डॉक्टर सीमा जयसवाल के नेतृव में व नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी मारूतीनंदन चक्रधारी द्वारा किया गया। जिसमें दृष्टिदोष, 08 स्ह्नह्वद्बठ्ठह्ल के 02 छात्र मिले जिसको जिला चिकित्सालय सूरजपुर जांच हेतु रिफर कियाद्य साथ ही साथ बच्चों का स्वास्थ परिक्षण वजन हाइट इत्यादि की जांच किया गया इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्री एस. पी. निषाद आत्मानंद विद्यालय के सभी स्टॉफ आर. बी. एस.के स्टाफ नर्स अनिता प्रजापति , फार्मासिस्ट रूपनारायण यादव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहाद्य


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply